कोरोना वायरस: दिल्ली में सितंबर में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ी मौतों की संख्या
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप जारी है। यहां मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में हुई 37 नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 5,272 पर पहुंच गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि सितंबर में दिल्ली में मृतकों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
1 सितंबर से 28 सितंबर तक दिल्ली में 828 मौत हो चुकी हैं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 481 पर था।
सबसे अधिक
दिल्ली में जून में हुई थी सबसे अधिक मौत
दिल्ली में अप्रैल में 57 और मई में 414 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद जून सबसे अधिक 2,269 और जुलाई में 1,221 लोगों की मौत हुई।
इसी तरह अगस्त में 481 और सितंबर में अब तक 828 मौत हो चुकी है। इससे साफ है कि दिल्ली में मृतकों की संख्या में फिर से उछाल आने लगा है।
हालांकि, सितंबर की शुरुआत की तुलना में अब मृतकों की संख्या में कमी आ रही है।
जानकारी
मृतकों में सबसे अधिक वृद्ध शामिल
लोक नायक अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि मृतकों में अधिकतर वृद्ध मरीज शामिल हैं। ये मरीज कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से भी घिरे हुए थे। इसके अलावा अस्पताल पहुंचने में देरी भी मौत का बड़ा कारण रहा है।
रफ्तार
दिल्ली में पिछले एक महीने में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में इजाफा हुआ है।
हालांकि, सकारात्मकता दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है। सोमवार को 1,984 नए मामले सामने आए हैं, जो रविवार की तुलना में काफी कम है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों 36,302 ही जांच होने के कारण संक्रमितों की संख्या कम सामने आई है।
रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 29,228 थी जो सोमवार को घटकर 27,123 पर रह गई।
स्थिति
अस्पतालों में 55 प्रतिशत से अधिक बेड खाली
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 15,828 बेड हैं, लेकिन वर्तमान में 6,609 बेडों पर ही मरीज भर्ती है।
इसी तरह वेंटिलेटर बेड 62 प्रतिशत और बिना वेंटिलेटर वाले 76 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं। इसी तरह 16,679 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि दिल्ली में 9 सितंबर से 4,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। 16 सितंबर को एक दिन में सबसे अधिक 4,473 मरीज सामने आए थे।
जानकारी
संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही गिरावट
अधिकारियों ने बताया वर्तमान में दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार को महीने के सबसे कम 1,984 मरीज सामने आए थे। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सभी अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठक की है।
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मरीजों की मौत हुई। यह 26 अगस्त के बाद आए सबसे कम मामले हैं।
देश में कुल मामलों की संख्या 61,45,291 हो गई है, वहीं 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,47,576 है।
इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2,73,098 हो गई है। इनमें से अब तक 5,272 मरीजों की मौत हो चुकी है।