
दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP के हारते ही सचिवालय सील, सभी दस्तावेजों को सुरक्षित करने के निर्देश
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद दिल्ली सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल है।
कई बड़े नेता सचिवालय में नजर आ रहे हैं, जिसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी अहम फाइल को गायब न कर दिया जाए।
इसके बाद दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है और सचिवालय में मौजूद सभी दस्तावेजों और फाइलों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश
सचिवालय से किसी भी तरह की सामग्री ले जाने पर रोक
दिल्ली सचिवालय के जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच के संयुक्त सचिव प्रदीप तायल की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सचिवालय से कोई भी फाइल बिना अनुमति के बाहर नहीं जानी चाहिए।
तायल ने आदेश में कहा कि सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा को देखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच की अनुमति के बिना सचिवालय परिसर से कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि बाहर न ले जाया जाए।