LOADING...
दिल्ली के स्कूलों ने प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश माना, खेल समेत बाहरी गतिविधियां रोकीं
दिल्ली के स्कूलों ने बाहरी खेलों पर प्रतिबंध लगाया

दिल्ली के स्कूलों ने प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश माना, खेल समेत बाहरी गतिविधियां रोकीं

लेखन गजेंद्र
Nov 21, 2025
12:17 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अधिकतर स्कूलों ने खेल समेत बाहरी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। स्कूलों ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को देखते हुए लिया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रदूषण को लेकर दायर याचिकाओं में नवंबर से जनवरी तक स्कूलों की खेल प्रतियोगिताओं को रोकने की मांग की गई थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से खेलों को आगे बढ़ाने को कहा था।

सुनवाई

हाई कोर्ट ने बच्चों की याचिका पर की थी सुनवाई

गुरुवार को होई कोर्ट ने नाबालिग छात्रों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए असामान्य रूप से सीधी टिप्पणी की थी। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सवाल उठाया था कि दिल्ली सरकार सबसे प्रदूषित महीनों में भी आउटडोर खेलों का आयोजन क्यों जारी रखे हुए है? उन्होंने कहा था कि बच्चों को नवंबर और जनवरी के बीच आउटडोर खेलों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए और इन खतरनाक महीनों में बाहरी गतिविधियों को खेल कैलेंडर से हटाया जाना चाहिए।

संवेदनशील

दिल्ली के प्रदूषण का बच्चों पर ज्यादा बुरा असर

दिल्ली में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' स्थिति में है और कुछ इलाकों में यह 'गंभीर' स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण की वजह से बच्चों पर इसका घातक असर पड़ रहा है। वे बाहर खेलते हैं, जिससे उनके विकसित होते फेफड़े तेजी से सांस लेकर ज्यादा प्रदूषक सोखते हैं। अध्ययनों से पता चला कि PM2.5 और PM10 के लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़ों की क्षमता कम होती है और अस्थमा हो सकता है।