दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में कुछ नहीं मिला
दिल्ली के मथुरा रोड स्थित प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंच चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस विस्फोटक की तलाश में स्कूल परिसर में छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक उसे कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।
मौके पर बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौजूद
NDTV सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने एहतियातन पूरे स्कूल को खाली करा दिया है और मौके पर बम निरोधक दस्ते के अधिकारी पहुंचे चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8:10 बजे उन्हें स्कूल प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद स्कूल को खाली करा दिया गया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता स्कूल परिसर में विस्फोटक की तलाश कर रहा है और छानबीन जारी है।
पुलिस टीम स्कूल पहुंचकर कर रही है जांच
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) राजेश देव ने इस मामले को लेकर कहा, "स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्कूल में स्थिति सामान्य है और अभी कोई खतरा नहीं है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और SWAT टीम स्कूल की छानबीन कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इस मामले के जांच जारी है और अभी स्थिति पूरे नियंत्रण में है।
ईमेल में मिली धमकी हो सकती है किसी की शरारत- दिल्ली पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रशासन को ईमेल से मिली धमकी किसी की शरारत लग रही है। पुलिस ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनके अभिभावकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली में एक अन्य स्कूल में बम की धमकी अफवाह साबित हुई थी। हालांकि, पुलिस ने स्कूल प्रशासन से सतर्क रहने को कहा है।
इसी महीने दिल्ली के इंडियन स्कूल को भी मिली थी धमकी
इससे पहले 12 अप्रैल को दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे स्कूल परिसर में छानबीन भी की, लेकिन उन्हें परिसर से कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने स्कूल प्रशासन को मिले ईमेल को कोरी धमकी करार दिया था।