LOADING...
दिल्ली: बम से उड़ाने की धमकी के बाद खाली किया गया स्कूल, SWAT टीम पहुंची
दिल्ली के इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (तस्वीर: फेसबुक/@theindianschool)

दिल्ली: बम से उड़ाने की धमकी के बाद खाली किया गया स्कूल, SWAT टीम पहुंची

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी स्कूल को सुबह 10ः49 बजे ईमेल के माध्यम से भेजी गई। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन स्कूल को खाली करा दिया और दिल्ली पुलिस को सूचना दी। मौके पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड और SWAT टीम पहुंच गई हैं। पूरे स्कूल परिसर में छानबीन की गई, वहीं अभिभावकों की स्कूल में काफी भीड़ रही।

हड़कंप

स्कूल को 2022 में भी मिल चुकी है ऐसी धमकी

अधिकारियों के मुताबिक, इस स्कूल को 2022 में भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय कुछ नहीं मिला था। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि उनको सुबह स्कूल की ओर से व्हाट्सऐप पर संदेश आया कि इमरजेंसी है और बच्चों को ले जाइए। इसके बाद उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। अभिभावक अपने बच्चों के लिए परेशान दिखे। आरोप है कि बच्चों को भी बिना अभिभावकों के आए स्कूल से बाहर कर दिया गया।

ट्विटर पोस्ट

मौके पर पहुंची SWAT टीम