Page Loader
दिल्ली के 4 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की जांच शुरू
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के 4 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की जांच शुरू

लेखन गजेंद्र
Dec 13, 2024
09:45 am

क्या है खबर?

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एक बार फिर 4 प्रमुख स्कूलों में बम होने की सूचना दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल में ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। सूचना के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। स्कूल परिसर की जांच जारी है।

धमकी

धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा है?

ETV भारत के मुताबिक, ईमेल में लिखा है, "आपके स्कूल में कई विस्फोटक हैं। मुझे यकीन है कि आप स्कूल में प्रवेश करते समय बच्चों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते। इसमें एक डार्क वेब समूह और कई रेड रूम शामिल हैं। बम इमारत को नुकसान पहुंचाने के लिए ताकतवर है। 13-14 दिसंबर वो दिन हो सकता है, जब स्कूल को बम का सामना करना पड़े। मांगों के लिए ईमेल का जवाब दें, वरना विस्फोट कर दिया जाएगा।"

जांच

इससे पहले 40 स्कूलों को मिली थी धमकी

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 12:54 बजे स्कूलों के ईमेल पर धमकी मिली थी, जिसे सुबह 6:23 बजे कैम्ब्रिज और DPS ने सबसे पहले देखा था। ईमेल मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूलों ने अभिभावकों को भी सूचित किया है। बता दें, 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।