
दिल्ली के 40 स्कूलों को फिर मिली बम धमाके की धमकी, बच्चों को वापस भेजा गया
क्या है खबर?
दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम धमाके की धमकी मिली है। इस बार ईमेल के जरिए धमकी दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत 40 स्कूलों को मिली है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग को पहला कॉल जीडी गोयनका स्कूल से सुबह 6:15 बजे और उसके बाद दूसरा कॉल DPS से सुबह 7:06 बजे आया था।
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड और स्थानीय पुलिस की टीम स्कूल पहुंच गई थी।
बम
8 दिसंबर की रात में मिली थी धमकी
स्कूलों को धमकी भरा ईमेल 8 दिसंबर की रात में आया था। सुबह स्कूल खुलने पर ईमेल चेक किया तो, स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए।
धमकी में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में बम लगे हैं और यह फटे तो भारी नुकसान होगा। धमकी देने वाले ने धमाके रोकने के लिए 30,000 डॉलर मांगे थे।
धमकी की जानकारी मिलने के बाद सभी बच्चों को स्कूलों से घर भेज दिया गया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
ट्विटर पोस्ट
स्कूल में कड़ी सुरक्षा
#WATCH | Delhi | Visuals from outside of GD Goenka Public school, Paschim Vihar - one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/XoIBJoVsVt
— ANI (@ANI) December 9, 2024
पहले मामले
पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी
दिल्ली के स्कूलों को यह पहली बार धमकी नहीं मिली है। इससे पहले भी हाल ही में कई बार ऐसी बम धमाके की धमकियां मिल चुकी हैं।
अक्टूबर में ही रोहिणी के प्रशांत विहार में एक CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट भी हुआ था। जिससे आसपास की दुकानों-कारों और स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा था।
पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 3 प्रमुख स्थानों पर भी बम धमाके की धमकियां मिली थी, हालांकि ये धमकियां झूठी निकलीं।