Page Loader
दिल्लीः मोबाइल चोर ने पुलिसकर्मी को 12 बार मारा चाकू, देखते रहे लोग
मोबाइल चोर से भिड़ने में घायल पुलिसकर्मी ने रविवार को दम तोड़ दिया (तस्वीरः ट्विटर/@utkarshMishra_9)

दिल्लीः मोबाइल चोर ने पुलिसकर्मी को 12 बार मारा चाकू, देखते रहे लोग

लेखन गजेंद्र
Jan 11, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक मोबाइल चोर को पकड़ने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के 57 वर्षीय ASI शंभु दयाल की जान बच सकती थी, लेकिन लोगों ने उनका साथ नहीं दिया। घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी चोर से भिड़ते दिख रहे हैं और चोर उन पर हमला कर रहा है। चोर ने 12 बार चाकू से हमला किया और जनता पास खड़ी होकर देखती रही।

घटना

ASI ने इलाज के दौरान रविवार को तोड़ा था दम

जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी को पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में एक महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी शंभु दयाल मौके पर पहुंचे थे और अनीस राज को पकड़ा था। इस दौरान अनीस राज ने बचने के लिए चाकू से दयाल की गर्दन, पेट और सीने को घायल कर दिया। उनकी रविवार को प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। उनके परिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।