Page Loader
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामला: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास से CCTV रिकॉर्डिंग जब्त की
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामला: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास से CCTV रिकॉर्डिंग जब्त की

May 19, 2024
06:26 pm

क्या है खबर?

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में आज दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का CCTV DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त कर लिया। इसकी जांच कर पुलिस यह पता करने की कोशिश करेगी कि आखिरकार 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर क्या हुआ था और क्या सच में केजरीवाल के निजी सहायक (CA) बिभव कुमार ने मालीवाल से मारपीट की थी।

जांच

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की टीम 

CCTV फुटेज लेने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (DCP) अंजीता चेप्याला और सिविल लाइन्स के थानाध्यक्ष समेत दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम आज दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची। जब यह टीम यहां पहुंची, तब केजरीवाल AAP के अन्य नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय के सामने धरना दे रहे थे। बता दें कि अभी तक पूरी घटना की CCTV फुटेज सामने नहीं आई है। मालीवाल ने CCTV से छेड़छाड़ करने और इसे डिलीट करने का आरोप लगाया है।

मामला

क्या है मामला?

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह जब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं, तब केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। उनका आरोप है कि कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट और छाती पर लातें मारीं, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उन्होंने कुमार पर सिर मेज पर मारने और उनकी शर्ट को खींचने का आरोप भी लगाया है।

कार्रवाई

पुलिस ने कल शनिवार को किया था बिभव कुमार को गिरफ्तार

मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने कल शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (शील भंग करने के इरादे से महिला पर हमला करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (अपमान करने के उद्देश्य से महिला को शब्द कहना, इशारा करना या कार्य करना) आदि के तहत FIR दर्ज की गई है। कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।

दूसरा पक्ष

बिभव कुमार का आरोपों पर क्या कहना है? 

कुमार ने भी मालीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि मालीवाल बिना अपॉइंटमेंट के जबरदस्ती और अनधिकृत तरीके से मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मालीवाल को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उनसे कहा, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक सांसद को रोकने की। तुम्हारी औकात क्या है।" कुमार ने शिकायत में कहा कि मालीवाल ने उन्हें गालियां दीं और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।