दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत करने वाले पहलवानों को दी सुरक्षा
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने 7 महिला शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पहलवानों को सुरक्षा देने को कहा था। इन 7 पहलवानों में एक नाबालिग भी हैं। पुलिस जल्द ही सभी पहलवानों के बयान भी दर्ज कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था सुरक्षा देने का आदेश
इस मामले पर 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बताया था कि वे बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करेगी। 28 अप्रैल को ही पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली थी। वहीं, पहलवानों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने पहलवानों को सुरक्षा देने का आदेश दिया था।
बृजभूषण ने दीपेंद्र हुड्डा पर लगाया आरोप
बृजभूषण ने ताजा बयान में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ''हरियाणा के 90 फीसदी एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती संघ पर भरोसा करते हैं। कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वे एक ही अखाड़े से संबंधित हैं और उनके अखाड़े के संरक्षक हैं दीपेंद्र हुड्डा।" बृजभूषण ने कहा कि बजरंग पूनिया को 4 महीने तक शिकायत करने वाली लड़की की तलाश करने में लगाया गया था।
सिब्बल ने जांच पर उठाए सवाल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बृजभूषण के खिलाफ मामले की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संघ के प्रमुख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों को दुर्दशा का सामना करना पड़ रहा है। सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा, 'विरोध कर रहे पहलवानों की दुर्दशा: एक नाबालिग, छह अन्य पीड़ित, एक उद्दंड आरोपी, एक मूक पीएमओ, कोई गिरफ्तारी नहीं। एक विनम्र जांच?'
जांच समिति के सदस्य योगेश्वर दत्त बोले- पहली करनी थी शिकायत
पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के सदस्य योगेश्वर दत्त का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "पुलिस तभी कार्रवाई करेगी जब आप उन्हें इसकी सूचना देंगे। अगर कोई घर पर बैठता है तो वह ऐसा नहीं करेगी। पहलवानों को तीन महीने पहले ऐसा करना चाहिए था। मैंने पहले भी कहा था कि अगर वे कार्रवाई चाहते हैं, तो उन्हें इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए।"