स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आरोपपत्र दायर, घटना के समय मौजूद थे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में आरोपपत्र दायर कर दिया है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, आरोपपत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके निजी सचिव (PA) बिभव कुमार ने मालीवाल को 7 से 8 थप्पड़ मारे थे। आरोपपत्र के मुताबिक, घटना के समय मुख्यमंत्री केजरीवाल भी वहां मौजूद थे।
बड़ी साजिश का आरोप
आरोपपत्र में बताया कि मालीवाल पर हमले के पीछे एक बड़ी साजिश की संभावना है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटना के एक दिन बाद सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सार्वजनिक रूप से बिभव की निंदा की थी, जबकि 3 दिन बाद आतिशी ने मालीवाल के आरोपों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खारिज कर दिया था। पुलिस ने घटना छिपाने के पीछे सुनियोजित प्रयास का शक जताया है और जांच की बात कही है।
क्या है मारपीट का मामला?
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह जब वह केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं, तब केजरीवाल के PA बिभव ने उनके साथ मारपीट की। उनका आरोप है कि बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट और छाती पर लातें मारीं, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उन्होंने बिभव पर सिर मेज पर मारने और उनकी शर्ट को खींचने का आरोप भी लगाया है।