
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने खुद जाकर की जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी से पूछताछ
क्या है खबर?
पिछले हफ्ते दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार शेख से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने खुद पूछताछ की है।
अस्थाना शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की सेक्टर 18 ब्रांच में पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक शेख से पूछताछ की।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को शेख से पूछताछ की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।
पृष्ठभूमि
जहांगीरपुरी में क्या हुआ था?
उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी।
शोभायात्रा वालों का कहना है कि मुस्लिम इलाके से निकलने पर उन पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद ये हिंसा हुई। वहीं मुस्लिमों का कहना है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों ने मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की।
हिंसा में लगभग 10-12 लोग घायल हुए जिनमें आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
जानकारी
ED से भी शेख के खिलाफ जांच करने की मांग
दिल्ली पुलिस ने हिंसा से अगले दिन शेख को गिरफ्तार किया था। स्थानीय अदालत के आदेश पर उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत शेख के खिलाफ जांच शुरू करने को कहा है।
पुलिस का कहना है कि शेख के पास कई संपत्तियां है। शक है कि इन संपत्तियों को जुए के पैसों से खरीदा गया है।
जानकारी
पहले भी हो चुकी है शेख की गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहांगीरपुरी के रहने वाले शेख की मारपीट के दो मामलों में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत भी उस पर पांच मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा कि शेख पहले कबाड़ का कारोबार करते थे और देखते ही देखते उन्होंने भारी संपत्ति जुटा ली। आज उनके पास पांच मंजिला घर और कई महंगी गाड़ियां हैं। उन्हें सोने का शौकीन भी बताया जा रहा है।
जानकारी
अमित शाह ने दिए हैं कड़ी कार्रवाई के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस को जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। हिंसा के बाद अस्थाना से फोन पर बात करते हुए शाह ने पुलिस को जांच में किसी भी तरह की गलती न करने के निर्देश दिए हैं।
हालात
जहांगीरपुरी में अभी कैसे हैं हालात?
हिंसा और तनाव का वक्त बीत जाने के बाद जहांगीरपुरी में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।
बीते दिन दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बीती घटनाओं को भूलकर आगे बढ़ने पर सहमति जताई। रविवार को इलाके में भाईचारे और मैत्री के प्रतीक के रूप में 'तिरंगा यात्रा' निकाली जाएगी।
पुलिस का कहना है कि हालात सामान्य बने हुए हैं और वह सुरक्षा घेरे को कम करने पर विचार कर रही है।