बृजभूषण सिंह मामला: पुलिस ने 2 पहलवानों से मांगे शोषण के सबूत, ऑडियो-वीडियो देने को कहा
क्या है खबर?
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 2 महिला पहलवानों से दिल्ली पुलिस ने सबूत मांगे हैं।
अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सबूत के तौर पर घटना के ऑडियो, वीडियो और फोटो उपलब्ध कराएं।
बता दें कि इन 2 पहलवानों ने बृजभूषण पर सांस चेक करने के बहाने गलत तरीके से छूने का आरोप है।
नोटिस
पुलिस ने पहलवानों को भेजा नोटिस
पुलिस ने इस संबंध में 5 जून को दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 91 के तहत दोनों पहलवानों को नोटिस भेजा था और उन्हें 1 दिन के भीतर जवाब देने को कहा था।
इसके अलावा पुलिस ने पहलवानों से घटनाओं की तारीख और समय, WFI कार्यालय में बिताए गए समय, रूममेट्स और अन्य संभावित गवाहों के नाम भी देने कहा।
पुलिस ने उस होटल की जानकारी भी मांगी है, जहां पहलवान ठहरी थीं।
आरोप
दोनों पहलवानों ने क्या आरोप लगाए हैं?
FIR में एक पहलवान ने आरोप लगाए हैं कि होटल में डिनर करने के दौरान बृजभूषण ने उन्हें अलग टेबल पर बुलाया और सहमति के बिना 3-4 बार छाती से पेट तक छुआ।
दूसरी पहलवान ने आरोप लगाया है कि 2018 में बृजभूषण ने सांस चेक करने के बहाने उसकी जर्सी उठाकर छाती और पेट को छुआ।
एक अन्य घटना में बृजभूषण ने पहलवान को WFI कार्यालय में बुलाकर अपने पास खींचा और छूने की कोशिश की।
रेफरी
मैंने बृजभूषण के 'भयवाह पक्ष' को देखा- रेफरी जगबीर सिंह
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने दावा किया कि उन्होंने बृजभूषण के 'भयावह पक्ष' को देखा।
उन्होंने कहा कि थाइलैंड में आयोजित एक प्रतियोगिता के रात्रिभोज के दौरान सिंह ने नशे की हालत में महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की थी।
जगबीर ने कहा, "बृजभूषण सिंह और उनके साथी बहुत नशे में थे और पहलवानों को अनुचित तरीके से छूना शुरू कर दिया, उन्हें जबरदस्ती गले लगाया।"
उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से कुछ पहलवान खाना छोड़ कर चली गईं।
रैली
आज गोंडा में रैली करेंगे बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह आज गोंडा में बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। हालांकि, इस रैली का उद्देश्य केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाना बताया जा रहा है, लेकिन इस बहाने बृजभूषण शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं।
इससे पहले बृजभूषण ने 5 जून को अयोध्या में जनचेतना रैली करने का ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बाद ये रैली रद्द कर दी गई थी।
मामला
क्या है पहलवानों के प्रदर्शन का मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं और विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक जांच पूरी हो जाएगी और 30 जून तक WFI के चुनाव कराए जाएंगे।