Page Loader
गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, फर्जी पहचान पत्र के साथ युवक गिरफ्तार
गृह मंत्रालय में फर्जी पहचान पत्र से घुसने की कोशिश में गिरफ्तार (तस्वीर: वेबसाइट/@newsonair)

गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, फर्जी पहचान पत्र के साथ युवक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2024
01:05 pm

क्या है खबर?

संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह है। ABP न्यूज के मुताबिक, आदित्य फर्जी पहचान पत्र के साथ नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा था। जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया। उसकी मंशा का खुलासा नहीं हुआ है।

जांच

पुलिस ने आतंकी साजिश से इनकार किया

पुलिस का कहना है कि मामले में किसी आतंकी साजिश की जानकारी नहीं मिली है। खबर है कि आदित्य किसी से जालसाजी करने के इरादे से प्रवेश करना चाहता था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उससे स्पेशल सेल समेत अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। खबर है कि आरोपी के पहचान पत्रों के आधार पर पुलिस संबंधित ठिकानों पर भी जांच के लिए पहुंच सकती है।

घटना

संसद में हो चुकी है घुसपैठ

पिछले साल 13 दिसंबर को 2 युवक संसद की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अंदर प्रवेश कर गए और दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदकर सदन में उत्पात मचाया था। दोनों युवकों को मैसूर के भाजपा सांसद के अनुमोदन पर प्रवेश पास जारी हुआ था। आरोपी युवकों ने सदन में पीले रंग की गैस उड़ा दी थी, जिसे वह जूते में छिपाकर लाए थे। पुलिस ने मामले में दोनों युवकों समेत साजिश में शामिल अन्य 4 को गिरफ्तार किया है।