दिल्ली में नए साल के लिए पुलिस ने जारी की यातायात संबंधी सलाह
नए साल की पूर्व संध्या से लेकर नए साल की रात्रि तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस काफी सतर्क रहेगी। इस दौरान यातायात पुलिस की 250 टीम अलग-अलग इलाकों में शराब की जांच करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस राजधानी के हर इलाके में तैनात रहेगी। इस दौरान 450 बाइक पेट्रोलिंग जवान इलाकों में गश्त करते दिखेंगे। हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों को जेल भेजा जा सकता है।
31 दिसंबर की शाम से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम 8:00 बजे से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के अंदर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सिर्फ वैध पास वाले प्रवेश कर सकेंगे, जो वहां स्थित प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोगों को मिलेंगे। पुलिस अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में शामिल कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज मॉल, साकेत मॉल, मुखर्जी नगर, विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास, द्वारका में खासतौर पर ध्यान देगी।
रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए वैकल्पिक रास्ता बताया
कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग रहेगी, जहां 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यहां आसपास कुछ दूरी पर पार्किंग बनाई गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। हालांकि, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का रूट प्रभावित नहीं होगा। इसके अलावा उत्तर से दक्षिण दिल्ली, पूर्व से पश्चिम दिल्ली जाने के लिए लोगों को मार्ग सुझाए गए हैं। दक्षिणी दिल्ली में कुछ मार्गों से बचने की सलाह है।