दिल्ली: मां के लिव-इन पार्टनर पर लगा उसकी नाबालिग बेटी के रेप का आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली के बुराड़ी में रिश्ते और भरोसे को तोड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के लिव-इन पार्टनर पर उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगा है।
आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अंकित यादव के रूप में हुई। वह गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है और संविदा पर तैनात एक बस चालक है।
पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
रेप
8 साल से साथ रह रहा था आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला 8 साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी। इसके बाद उसकी मुलाकात आरोपी अंकित से हुई।
दोनों साथ रहने लगे। महिला के पिछली शादी से 3 बच्चे हैं और अंकित से उसे एक लड़का है।
महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि 23 जुलाई, 2023 को वह किसी काम से अस्पताल गई थी और बच्चे घर में अकेले थे। इस दौरान आरोपी ने मौका पाकर उनकी बेटी का रेप किया और धमकी दी।
जांच
मौका पाकर करता रहा रेप
महिला को जब वारदात की जानकारी हुई तो उसने 14 जनवरी, 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि आरोपी मौका पाकर बार-बार उसकी बेटी का रेप करता रहा।
पुलिस ने शिकायत के बाद POCSO के अलावा कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराई गई और काउंसिलिंग भी हुई।
पुलिस ने बच्ची का भी बयान दर्ज किया है।