Page Loader
दिल्ली मेट्रो: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मिलेगा व्हाट्सऐप आधारित टिकट, 'हैलो' कहते ही मिलेगा जवाब
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट मिलेगा (तस्वीर: unsplash)

दिल्ली मेट्रो: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मिलेगा व्हाट्सऐप आधारित टिकट, 'हैलो' कहते ही मिलेगा जवाब

लेखन गजेंद्र
May 30, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू कर दी। इसके लिए लोगों को मेट्रो की ओर से जारी नंबर पर संपर्क करना होगा। इस सुविधा के शुरू होने पर एक्सप्रेस लाइन के यात्री व्हाट्सऐप चैटबॉट आधारित QR कोड टिकट का उपयोग अपने स्मार्टफोन से कर सकेंगे। टिकट को दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेट्रो भवन में लॉन्च किया।

सुविधा

कैसे कर सकेंगे उपयोग?

यात्रियों को सेवा का लाभ उठाने के लिए दिल्ली मेट्रो के व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 को फोन में सेव करना होगा और व्हाट्सऐप खोलकर इस नंबर पर 'हैलो' या 'हाय' लिखकर भेजना होगा। इसमें आप अपनी भाषा का उपयोग करते हुए विकल्प चुनें और यात्रा टिकट प्राप्त करने के लिए गंतव्य स्टेशन चुनें। टिकट की संख्या का चयन करने के बाद क्रेडिट, डेबिट कार्ड या UPI से भुगतान कर दें और टिकट प्राप्त करें। व्हाट्सऐप टिकट रद्द नहीं हो सकेंगे।