दिल्लीः मंडोली जेल से मिले 117 मोबाइल फोन, 5 अधिकारी निलंबित
दिल्ली के मंडोली जेल में जांच अभियान के दौरान 15 दिनों में 117 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस लापरवाही में पांच जेल अधिकारियों को निलंबित किया गया है। NDTV के मुताबिक, निलंबित अधिकारियों में उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक सनी चंद्रा, मुख्य वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा शामिल हैं। जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल ने सभी जेल अधीक्षकों को आदेश दिया है कि वे जेल में अभियान चलाकर मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद करें।
कई गैंगस्टर के पास मोबाइल फोन बरामद
HT के मुताबिक, जांच अभियान के दौरान जेल में सुनील मान उर्फ तिल्लू ताजपुरिया और सोनू ताजपुरिया जैसे कई गैंगस्टर के समूहों के पास मोबाइल फोन बरामद किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों जेल में मोबाइल की शिकायतों पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जेल महानिदेशक के साथ बैठक की थी। बता दें कि सितंबर, 2021 में गैंगस्टर जितेंदर गोगी और मई, 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जेल से मोबाइल द्वारा साजिश का खुलासा हुआ था।