दिल्ली: हाई कोर्ट ने स्कूलों में बम की अफवाहों पर पुलिस से एक्शन प्लान पूछा
स्कूलों में बम होने की अफवाहों पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि उसने मामले में क्या एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली सरकार और निजी स्कूलों से भी एक एक्शन प्लान तैयार करने को कहा, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं डर पैदा करने वाली हैं, इसलिए एक एक्शन प्लान बनाने की आवश्यकता है।
वकील ने दायर की है याचिका
NDTV के मुताबिक, मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की अफवाह पर वकील अर्पित भार्गव की ओर से यह याचिका दायर की गई है। इस स्कूल में अफवाह के बाद जांच में पता चला था कि यह एक छात्र का कारनामा था। इसके बाद कुछ अन्य स्कूलों में भी अफवाह फैली थी। कोर्ट ने निजी स्कूलों के संगठनों को मामले में प्रतिवादी बनाया है और उन्हें नोटिस भी जारी किया है। मामले पर सुनवाई 31 जुलाई को होगी।