Page Loader
दिल्ली: ग्राहक ने किराना दुकान से सामान लेना बंद किया, नाराज दुकानदार ने की हत्या
दिल्ली में किराना दुकानदार ने ग्राहक की हत्या की

दिल्ली: ग्राहक ने किराना दुकान से सामान लेना बंद किया, नाराज दुकानदार ने की हत्या

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2024
10:48 am

क्या है खबर?

दिल्ली के उत्तर पश्चिमी इलाके में स्थित शकूरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किराना दुकान से सामान न खरीदने पर दुकानदार इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने एक ग्राहक की जान ले ली। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना 30 जून की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक ग्राहक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार लोकेश गुप्ता, 2 बेटों प्रियांश और हर्ष को गिरफ्तार किया है।

हत्या

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्ता अपने बेटों के साथ एक किराने की दुकान चलाते हैं। पीड़ित विक्रम का परिवार गुप्ता का पुराना और नियमित ग्राहक था। करीब एक महीने पहले, परिवार ने उनके बीच कुछ मतभेदों और मुद्दों के कारण गुप्ता की दुकान से खाद्य सामग्री खरीदना बंद कर दिया था। इससे गुप्ता और उनके बेटे नाराज हो गए। 30 जून को रविवार रात 10 बजे उनका झगड़ा हो गया।

जांच

छोटी सी बात पहुंची हत्या तक

पुलिस ने बताया कि गुप्ता और विक्रम खरीदारी की बात को लेकर बहस कर रहे थे और यह बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान गुप्ता और उसके बेटों ने विक्रम के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया और उसकी गर्दन पर वार किया। विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने उनको पकड़ लिया।