Page Loader
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल सरकार ने सेवा विभाग के सचिव को हटाया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के सचिव को हटाया (तस्वीर: ट्विटर/@AAPdelhi)

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल सरकार ने सेवा विभाग के सचिव को हटाया

लेखन गजेंद्र
May 11, 2023
06:58 pm

क्या है खबर?

सेवाओं पर नियंत्रण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कुछ घंटे के अंदर ही दिल्ली सरकार ने तबादले शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को पद से हटाया गया है। दिल्ली सरकार में सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार शाम को इसका आदेश जारी किया। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि काम में बाधा डालने वाले अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

कार्रवाई

क्या आया है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिए। कोर्ट ने कहा कि सेवाओं पर केंद्र सरकार का नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार का अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य सरकार का अपने अधीन अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं होगा तो वो ठीक से काम नहीं करेंगे और सरकार की बात नहीं मानेंगे। साथ ही कोर्ट ने कहा कि उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार की सलाह पर काम करना होगा।