
दिल्ली: युवती को कार से घसीटने वाले आरोपियों ने शराब पीते-पीते कार चलाई
क्या है खबर?
दिल्ली में नए साल की रात सुल्तानपुरी से कंझावला तक 20 वर्षीय युवती को कार से घसीटने वाले पांचों आरोपियों के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है।
पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपियों ने करीब ढाई बोतल शराब पी थी और कार को शराब के नशे में दिल्ली में घुमा रहे थे।
दिल्ली आने से पहले ये पांचों पराठों के लिए प्रसिद्ध हरियाणा के मुरथल गए थे, लेकिन जब उनको वहां कुछ नहीं मिला तो ये वापस आ गए।
खुलासा
शराब पीते-पीते चला रहे थे कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरथल से उत्तरी दिल्ली वापस आने के बाद इन्होंने सड़क किनारे कुछ खाया और उसके बाद शराब पीकर ये कार में घूमने लगे।
यह हादसे से कुछ समय पहले का वाकया है जब अंजलि और उसकी दोस्त पार्टी करके होटल से निकले ही थे।
पांचों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उनको पता था कि उनकी कार ने एक स्कूटर को टक्कर मारी है, लेकिन लड़की का पैर आगे फंस गया यह पता नहीं चल पाया।