
दिल्ली: शास्त्री नगर के रिहायशी इमारत में लगी आग, 2 बच्चों समेत 4 की मौत
क्या है खबर?
दिल्ली के शहादरा स्थित शास्त्री नगर में एक रिहायशी इमारत में गुरुवार तड़के आग लग गई। हादसे में एक दंपति और 2 बच्चों की मौत हो गई। आग में झुलसे 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5:20 बजे शास्त्री नगर में गीता कॉलोनी के पास आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची थीं।
हादसा
पार्किंग में लगी थी आग
आग 4 मंजिला रिहायशी इमारत के भूतल स्थित पार्किंग में शुरू हुई। इसके बाद पूरी इमारत धुएं से भर गई।
दमकलकर्मियों ने संकरी गली होने के बावजूद सफलतापूर्वक अभियान चलाया। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।
इस दौरान इमारत से 3 पुरुषों, 4 महिलाओं और 2 बच्चों को निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया, जिसमें 4 की मौत हो गई।
मृतकों में मनोज (30) उनकी पत्नी सुमन (28) और 5 और 3 साल की 2 बच्चियां शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली के शास्त्री नगर में लगी आग
#WATCH दिल्ली: शाहदरा इलाके में एक घर में आग लगी, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/ikKV95Ucup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024