
दिल्ली: दयाल बाजार में पेंट कारखाने के अंदर लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले
क्या है खबर?
दिल्ली में अलीपुर के दयाल बाजार में एक पेंट कारखाने के अंदर गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। करीब 4 लोग घायल हुए हैं।
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश की। आग को बुझाने में 4 घंटे लगे।
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। सभी कारखाने में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं।
हादसा
आग बुझाने के बाद मौके पर मौजूद टीम
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार शाम 5ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। रात 9ः00 बजे आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाने के बाद चले तलाशी अभियान में शुक्रवार सुबह तक कारखाने से 11 जले शव बरामद हुए, जो पहचान में नहीं आ रहे। आग लगने का कारण केमिकल में विस्फोट बताया जा रहा है। हालांकि, जांच जारी है।
आग ने कारखाने के आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया।
ट्विटर पोस्ट
आग बुझाने के बाद तलाशी अभियान जारी
कल अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत के बाद तलाशी अभियान जारी है
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) February 16, 2024
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, "2 और लोगों के फंसे होने की संभावना है" https://t.co/mVTx3ZJaTG pic.twitter.com/P52zG6GTxZ