Page Loader
दिल्ली: बवाना की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, विस्फोट में 6 दमकल कर्मी घायल
दिल्ली के बवाना में रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

दिल्ली: बवाना की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, विस्फोट में 6 दमकल कर्मी घायल

लेखन गजेंद्र
Aug 17, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के बवाना में स्थित एक रसायन फैक्ट्री में बुधवार रात करीब 10ः56 बजे आग लग गई। आग इतनी भयावह है कि इसे बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-5 में स्थित फैक्ट्री में लगी। इस दौरान यहां विस्फोट भी हुआ, जिससे दीवार और दरवाजा ढह गया और 6 दमकल कर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्हें छुट्टी मिल गई।

हादसा

आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को लगी आग को गुरुवार दोपहर तक बुझाया नहीं जा सका है। दमकल की टीम लगातार प्रयास में लगी हुई है। भीषण आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया गया है। घटना की वीडियो में आग की भयावहता दिख रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

बवाना की रसायन फैक्ट्री से आग बुझाने का कार्य जारी