
दिल्ली: ED का समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर समेत 12 ठिकानों पर छापा
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के घर पर छापा मारा है।
ED की टीम गुरुवार सुबह समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पहुंची और उनके घर की तलाशी ली।
आनंद के घर समेत ED ने उनसे जुड़े 12 ठिकानों पर छापा मारा है।
खबर है कि कस्टम से संबंधित एक मनी लॉन्ड्रिंन के मामले में ये छापे मारे गए हैं।
छापा
आनंद पर ये लगे हैं आरोप
इंडिया टुडे के मुताबिक, ये छापा राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से दायर शिकायत के आधार पर मारा गया है।
शिकायत में आनंद पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी और अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के लिए आयात पर झूठी घोषणाओं का आरोप है। मामले में कोर्ट ने शिकायत पर संज्ञान लिया है।
बता दें, 57 वर्षीय आनंद पटेल नगर से विधायक हैं। राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफा देने के बाद आनंद को मंत्री बनाया गया था।
कार्रवाई
AAP के कई नेता ED के निशाने पर
अलग-अलग मामलों में AAP के कई नेता और मंत्री ED की जांच के घेरे में हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह अभी जेल में हैं, वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आए हैं।
इसके अलावा शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी समन आया है।
इससे पहले ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और पंजाब के मोहाली में विधायक कुलवंत सिंह के यहां भी छापेमारी हुई थी।