दिल्ली: ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया
दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को 6 घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई। इससे पहले ED की टीम सुबह दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की एक टुकड़ी के साथ विधायक के ओखला स्थित आवास पहुंची थी। इसके बाद टीम ने उनके घर की तलाशी लेकर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों में उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी।
यहां देखें ED द्वारा हिरासत में लेने का वीडियो
अमानतुल्लाह ने वीडियो पोस्ट कर दी थी ED की छापेमारी की जानकारी
इससे पहले सुबह विधायक अमानतुल्लाह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर ED की छापेमारी की जानकारी दी थी। उन्होंने वीडियो में कहा था, "ED मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने आई है। उनका मकसद है मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना। मुझे यकीन है कि जैसे पहले हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर मिलेगा। 2016 से यह मुकदमा चल रहा है, जिसमें CBI ने खुद किसी किस्म के भ्रष्टाचार को नकारा है।"
अमानतुल्लाह ने ED को बताया तानाशाह की कठपुतली
विधायक अमानतुल्लाह ने ED के घर पहुंचने के बाद अपनी पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन में ED को तानाशाह की कठपुतली भी करार दिया है। उन्होंने लिखा, 'अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पहुंच गई है। तानाशाह मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। क्या लोगों की ईमानदारी से सेवा करना अपराध है? यह तानाशाही कब तक चलेगी? हमें न्याय जरूर मिलेगा।'
मनीष सिसोदिया ने भी साधा सरकार पर निशाना
ED की इस कार्रवाई पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सवाल किया है कि क्या ED का काम केवल भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना है। सिसोदिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ED के पास बस यही काम बचा है। भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाओ। इसे तोड़ो। जो नहीं टूटते या दबते नहीं उन्हें गिरफ्तार करो और जेल में डाल दो। यह सरासर गलत है।'
ED की गुंडागर्दी जारी है- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने भी ED की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ED की निर्दयता देखिए। विधायक अमानतुल्लाह पहले तो ED की जांच में शामिल हुए, फिर आगे के लिए समय मांगा। उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, सुबह-सुबह घर पर छापा मारने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों अभी भी जारी है।'
अमानतुल्लाह के खिलाफ क्या मामला है?
ओखला से विधायक अमानतुल्लाह दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दायरे में हैं। उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की FIR से शुरू हुआ है। ED ने 2016 में दर्ज इस CBI मामले के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी, जिसमें खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैर-स्वीकृत रिक्तियों पर अवैध रूप से व्यक्तियों की नियुक्ति करने का आरोप है, जिससे उन्हें अवैध लाभ प्राप्त हुआ है।
ED सितंबर 2022 में भी किया था अमानतुल्लाह को गिरफ्तार
ED ने इसी मामले में सितंबर 2022 में भी विधायक अमानतुल्लाह के घर और ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान उनके घर से 24 लाख रुपये और हथियार मिलने पर उनको गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उसी साल उनको जमानत मिल गई थी।