
दिल्ली: द्वारका के अपार्टमेंट में आग लगी; चौथी-पांचवीं मंजिल से कूदी 2 महिलाएं, 1 की मौत
क्या है खबर?
दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार दोपहर एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लग गई। आग से बचने के लिए ऊपर से कूदी 2 महिलाओं में से एक की मौत हो गई।
आग द्वारका सेक्टर-10 स्थित पेसिफिक सोसाइटी की चौथी मंजिल पर लगी। मृतक महिला की पहचान 83 वर्षीय जसुली देवी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। घायल महिला की हालत गंभीर है।
हादसा
कैसे लगी आग?
आग चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 410 और पांचवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 510 के घरेलू सामान में लगी।
आग ने देखते ही देखते दोनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान चौथी और पांचवीं मंजिल से जसुली देवी और 30 वर्षीय पूजा पंत नीचे कूद गईं।
दोनों को पुलिस ने अपने वाहन से आयुष्मान अस्पताल पहुंचाया। पूजा पंत का इलाज चल रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
द्वारका की सोसाइटी में लगी आग
#WATCH | Delhi | Fire broke out on a floor of a residential apartment in Sector 10 Dwarka earlier today. The fire has now been doused with the help of four fire tenders. pic.twitter.com/hUpeRajOcy
— ANI (@ANI) February 21, 2024