Page Loader
दिल्ली में घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित, हवाई पट्टी दृश्यता बहुत कम
दिल्ली में घना कोहरे छाने से उड़ानें प्रभावित (फाइल तस्वीर: एक्स/@HimalayanMailJK)

दिल्ली में घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित, हवाई पट्टी दृश्यता बहुत कम

लेखन गजेंद्र
Jan 02, 2025
10:48 am

क्या है खबर?

दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी है। यहां ठंडी हवाओं और घने कोहरे का दोहरा असर देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान लुढ़का है। घने कोहरे की वजह से इलाकों में दृश्यता भी प्रभावित हुई। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस संबंध में सूचना जारी कर उड़ानें प्रभावित होने की संभावना जताई है। हवाई पट्टी पर दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच दर्ज की गई है, जबकि हवाई अड्डे पर सुबह 6 बजे सामान्य दृश्यता शून्य थी।

मौसम

80 उड़ानें हुई प्रभावित

खबरों के मुताबिक, कोहरे की वजह से करीब 80 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से औसत देरी 13 मिनट की रही। अब तक 5 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को यात्रा से पहले उड़ानों की स्थिति देखने को कहा है। दिल्ली हवाई अड्डे ने सूचना दी कि जिन विमानों में CAT III सुविधा नहीं है, उनके कोहरे की वजह से प्रभावित होने की संभावना ज्यादा है।

तापमान

दिल्ली में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 5 जनवरी तक हल्के कोहरे की संभावना है। 6 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और शीतलहर से आमजन परेशान हैं।

ट्विटर पोस्ट

चंडीगढ़ में कोहरे की चादर