
दिल्ली: डिलीवरी एजेंट के पता पूछने पर महिला ने मारा चाकू, पुलिस से भी भिड़ी
क्या है खबर?
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक डिलीवरी एजेंट ने 42 वर्षीय महिला से पता पूछा तो वह भड़क गई और एजेंट को चाकू से वार कर घायल कर दिया।
घटना द्वारका सेक्टर-23 में 18 अगस्त को घटी थी। घायल डिलीवरी एजेंट का नाम गोलू बताया जा रहा है। वह रात में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के फ्लैट में डिलीवरी देने गया था।
घायल गोलू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमला
महिला ने पुलिस पर भी किया हमला
ETV भारत के मुताबिक, सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने महिला सिपाही के बाल नोंच डाले और डंडे से पुलिस के वाहन को क्षति पहुंचाने की कोशिश की।
पुलिस का कहना है कि वह काफी मशक्कत के बाद महिला को थाने लेकर आई। हालांकि, थाने में भी महिला ने काफी हंगामा किया। पुलिस ने इलाके में लगे CCTV की फुटेज बरामद की है।
कार्रवाई
महिला को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घायल गोलू को कई जगह चोट आई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उसने बताया कि महिला ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। उनकी हरकत से कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं, लेकिन आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस मामले में लोगों के बयान ले रही है।