Page Loader
ED की शिकायत पर कोर्ट का अरविंद केजरीवाल को समन, 16 मार्च को तलब  किया
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली कोर्ट ने 16 मार्च को तलब किया

ED की शिकायत पर कोर्ट का अरविंद केजरीवाल को समन, 16 मार्च को तलब  किया

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर समन भेजा है। ED द्वारा भेजे गए समन को लगातार ठुकराने के बाद दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है। ED केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के संबंध में पूछताछ करना चाहती है, जबकि केजरीवाल जांच एजेंसी के समन को अवैध बता चुके हैं।

समन

केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने के लिए रखी हैं 2 शर्तें

जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 8वां समन फरवरी में जारी कर 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके जवाब में केजरीवाल ने विधानसभा में बजट पेश होने का हवाला दिया था। इसके साथ ही केजरीवाल ने समन पर पेश होने के लिए ED के सामने 2 शर्तें भी रखी थीं। उनका कहना है कि वह 12 मार्च के बाद पूछताछ के लिए उपस्थित होने को तैयार हैं और पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी चाहिए।

जांच

ED ने कब-कब केजरीवाल को समन भेजे?

जांच एजेंसी केजरीवाल को 8 बार समन भेज चुकी है, लेकिन केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए हैं। ED ने इससे पहले उन्हें 26 फरवरी, 14 फरवरी, 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 22 दिसंबर और 2 नवंबर को समन जारी किए थे। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने सातवें समन के जवाब में कहा था कि मामले पर बार-बार समन भेजने की जगह जांच एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।