
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में तीसरी बार
क्या है खबर?
पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह 3 दिन में लगातार तीसरी बार है, जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को धमकी दी गई है। धमकी को देखते हुए एहतियात के तौर पर पहले से ही यहां डॉग स्क्वॉयड की टीम तैनात है। इसके अलावा आने-जाने वालों पर भी बारीकी से नजर है। कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धमकी
सोमवार और मंगलवार को भी मिली थी धमकी
इससे पहले स्वर्ण मंदिर को सोमवार और मंगलवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अमृतसर के आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्ला ने बताया कि पुलिस को SGPC की ओर से विस्फोट की धमकी वाले एक ईमेल की जानकारी दी गई थी। धमकी में सामुदायिक लंगर हॉल को उड़ाने की बात है। उन्होंने बताया कि गुरद्वारा की लगातार जांच चल रही है और कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।
संवेदनशीलता
पूरे देश के अलग-अलग शहरों में फैलाई जा रही अफवाह
पिछले एक हफ्ते से बम की धमकी का सिलसिला पूरे देश के अलग-अलग शहरों में बना हुआ है। किसी भी राज्य की पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता नहीं लगा पा रही है। तेलंगाना में हैदराबाद के राज्यपाल निवास समेत 4 जगह बम रखने की सूचना दी गई थी। मंगलवार को मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले गुजरात और दिल्ली के कई स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था।