Page Loader
दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर सियासत तेज, आतिशी बोलीं- पानी साफ नहीं हो सकता
दिल्ली में हरियाणा से आ रहे यमुना के पानी को लेकर सियासत तेज (तस्वीर: एक्स/@MLA_Kalkaji)

दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर सियासत तेज, आतिशी बोलीं- पानी साफ नहीं हो सकता

लेखन गजेंद्र
Jan 28, 2025
02:17 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में हरियाणा से बहकर आ रहे यमुना के पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है। पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया। उन्होंने लिखा कि यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से 6 गुना अधिक है, जो मानव शरीर के लिए अत्यंत विषैला है। उन्होंने बताया कि पानी उपचारित करके नहीं दिया जा सकता क्योंकि इससे जान को खतरा है।

आऱोप

30 प्रतिशत क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित

यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के 30 प्रतिशत क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित होने की जानकारी सामने आई है। जागरण वेबसाइट के मुताबिक, वजीराबाद बैराज में अमोनिया स्तर बढ़ने से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जलशोधन संयंत्र से केवल 20 प्रतिशत पानी मिल रहा है। जलापूर्ति का असर सिविल लाइंस, करोलबाग, पहाड़गंज, झंडेवालान, कालकाजी, पंजाबी बाग, राजेंद्र नगर, शादीपुर, पटेल नगर, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, मॉडल टाउन और कालिंदी कुंज आदि इलाकों में दिख रहा है।

पत्र

आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र में क्या लिखा?

आतिशी ने लिखा कि दिल्ली जल बोर्ड के संयंत्रों को केवल 1 PPM स्तर तक अमोनिया के उपचार के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि हरियाणा से बहकर दिल्ली आने वाले यमुना नदी के पानी में अनुपचारित सीवेज और अपशिष्ट मिले होने से अमोनिया का स्तर 2 दिन में 7 PPM से अधिक हो गया है। यह पानी बोर्ड साफ करने में अक्षम है, इसलिए 34 लाख लोगों के पानी आपूर्ति में 15 से 20 प्रतिशत की कटौती हुई है।

जवाब

हरियाणा ने आऱोपों को नकारा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतिशी के आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा, "इन सरासर झूठे और घिनौने बयानों के लिए केजरीवाल को तुरंत हरियाणा और दिल्ली के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए, नहीं तो हम उनके खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।" कांग्रेस ने भी पानी के मुद्दे पर केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि वह हैरान है कि अभी तक हरियाणा ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ट्विटर पोस्ट

आतिशी ने कल वीडियो जारी कर अपनी बात रखी थी