तिहाड़ जेल में ठीक नहीं चल रही अरविंद केजरीवाल की तबीयत, 4.5 किलो वजन घटा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं चल रही है।
आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े सूत्रों ने NDTV को बताया कि गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का लगभग 4.5 किलोग्राम वजन कम हो चुका है।
हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि केजरीवाल ठीक हैं और जेल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता नहीं जताई है।
रिपोर्ट
केजरीवाल को ब्लड शुगर लेवल हो रहा ऊपर-नीचे
केजरीवाल को तिहाड़ जेल नंबर 2 की 14*8 फुट की कोठरी में रखा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डायबिटीज से पीड़ित केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे हो रहा है। एक समय पर यह 50 से कम हो गया था।
इसे नियंत्रित करने के लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार, शुगर पर नजर रखने के लिए उन्हें एक शुगर सेंसर प्रदान किया गया है और अचानक गिरावट को रोकने के लिए टॉफी दी गई हैं।
खाना
केजरीवाल को दिया जा रहा घर का खाना
दवाओं के अलावा केजरीवाल को लंच में घर का बना खाना भी प्रदान किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जा रही है। जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने किसी भी आपात स्थिति के लिए केजरीवाल की कोठरी के पास एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम भी तैनात की है।
केजरीवाल की कल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पत्नी सुनीता से बात भी कराई गई, वहीं वकीलों से वह व्यक्तिगत तौर पर जेल में ही मिले।
गिरफ्तारी
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब नीति मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
आज केजरीवाल के लिए एक अहम दिन है क्योंकि गिरफ्तारी के खिलाफ दायर उनकी याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। ED ने उनकी याचिका का विरोध किया है।
कारण
केजरीवाल जेल में क्यों हैं?
केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में जेल में बंद हैं।
ED का आरोप है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के फायदे के लिए अपनी नई शराब नीति में बदलाव किए थे और इसके बदले में रिश्वत ली थी। ED ने केजरीवाल को इसका सरगना बताया है।
आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों से पैसा इकट्ठा करने वाले विजय नायर को अपना बंदा बताया था।
केजरीवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।