Page Loader
रोहिणी हत्याकांड: साक्षी के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी AAP सरकार, खड़ा करेगी वकील
साक्षी के परिजनों को मुआवजा देगी दिल्ली सरकार (तस्वीर: ट्विटर/@CMOdelhi)

रोहिणी हत्याकांड: साक्षी के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी AAP सरकार, खड़ा करेगी वकील

लेखन गजेंद्र
May 30, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के रोहिणी हत्याकांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता साक्षी के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही साक्षी के परिवार को वकील भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी।'

मुआवजा

साक्षी के परिजनों से मिलने पहुंच रहे नेता

मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में मंत्री आतिशी साक्षी के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचीं और दिलासा दिया। इससे पहले भाजपा सांसद हंंसराज हंस ने साक्षी के परिजनों के मुलाकात कर उनको 1 लाख रुपये का चेक सौंपा था। साक्षी की हत्या का मामला धार्मिक रंग भी लेता जा रहा है। रविवार रात को नाबालिग साक्षी की उसके प्रेमी साहिल ने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

ट्विटर पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने किया मदद को लेकर ट्वीट