Page Loader
JNU में छात्रों की बैठक के दौरान वामपंथी और ABVP छात्रों के बीच मारपीट, कई घायल
JNU में 2 छात्र संगठनों के बीच मारपीट (फाइल तस्वीर)

JNU में छात्रों की बैठक के दौरान वामपंथी और ABVP छात्रों के बीच मारपीट, कई घायल

लेखन गजेंद्र
Mar 01, 2024
09:58 am

क्या है खबर?

दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) गुरुवार रात को लड़ाई का अखाड़ा बन गया। यहां वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र आपस में भिड़ गए। झगड़ा स्कूल ऑफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) के दौरान शुरू हुआ, जो बाद में हाथापाई में बदल गया। इस दौरान कुछ छात्र बुरी तरह घायल भी हुए हैं। उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों छात्र संगठन एक-दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं।

हंगामा

कैसे शुरू हुआ झगड़ा?

JNU छात्र संगठन के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के तहत गुरुवार रात को स्कूल ऑफ लैंग्वेज में GBM की बैठक के बाद चुनाव समिति के सदस्यों के चयन की बारी आई, तभी हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें छात्र साइकिल पटकते और मारपीट करते दिख रहे हैं। बता दें कि 10 फरवरी को भी GBM के दौरान 2 छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

छात्रों के बीच झड़प