दिल्ली: ड्राइविंग लाइसेंस मांगने पर पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर 800 मीटर तक घुमाया
क्या है खबर?
दिल्ली में सिरफिरे कार चालकों के आगे पुलिसकर्मी भी बेबस हैं। यहां के कैंट इलाके में एक कार चालक ने पुलिसकर्मी को बोनट पर लटका लिया और 800 मीटर तक घुमाया।
घटना 27 जनवरी सुबह 10ः15 बजे की है। आरोपी कार चालक मेरठ निवासी राशिद अली को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह हैं, जो दिल्ली हवाई अड्डा ट्रैफिक सर्कल पर तैनात हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
अपराध
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को सहायक उप निरीक्षक (ASI) हनुमान सहाय और हेड कांस्टेबल बलवंत टर्मिनल 1 पर तैनात होकर जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अर्टिगा टैक्सी (UP 16 JT 0656) के ड्राइवर राशिद अली से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा।
ड्राइवर ने बताया कि उसका लाइसेंस जब्त है और पुलिसकर्मियों के जोर डालने पर उसने कार बढ़ा दी। इस दौरान हनुमान बच गए, लेकिन बलवंत कार के बोनट पर लटक गए।
800 मीटर दूर टैक्सी चालकों ने आरोपी को रोकरक उन्हें उतारा।
ट्विटर पोस्ट
2020 में भी जांच के दौरान एक पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाया गया था
दिल्ली नागलोई में फिल्मी स्टाइल...
— thakur Umesh kr (@UmeshTh30744088) February 2, 2020
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान को बोनट पर बिठा के कार चालक साथ ले गया। एक रईस ज़ादा...?? pic.twitter.com/jLtEtQxXGK