दिल्ली: भूख हड़ताल के दौरान आतिशी का शुगर स्तर काफी गिरा, ICU में भर्ती
दिल्ली के लिए हरियाणा से पानी की मांग कर रहीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार आधी रात को अचानक बिगड़ गई। उनका शुगर का स्तर काफी हद तक गिर गया, जिससे उनको मंगलवार तड़के लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) के गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती किया गया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बताया कि आधी रात को उनका शुगर स्तर 43 और तड़के 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए।
5 दिन से अनशन पर बैठी हैं आतिशी
हरियाणा से रोजाना 100 गैलन पानी की मांग को लेकर आतिशी पिछले 5 दिन से भोगल में 'पानी सत्याग्रह' पर बैठी हैं। वह कुछ भी खा नहीं रही हैं। इसे देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने का सुझाव दिया है। दिल्ली सरकार का आरोप है कि हरियाणा केवल 513 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) पानी दे रहा है, जबकि दिल्ली को 613 एमजीडी पानी देना चाहिए, इससे दिल्ली में 28 लाख से अधिक लोगों को पानी नहीं मिल रहा।