Page Loader
दिल्ली: युवक की 22 बार चाकू मारकर हत्या, आरोपियों ने शव को घसीटा
दिल्ली में नाबालिगों ने मिलकर युवक को चाकू मारा

दिल्ली: युवक की 22 बार चाकू मारकर हत्या, आरोपियों ने शव को घसीटा

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2024
02:00 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के दक्षिणी-पूर्वी इलाके में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 3 नाबालिगों समेत 4 लोगों ने मिलकर 22 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी, फिर शव को घसीटते हुए दूर तक ले गए। वारदात को बदरपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने शव को घसीटते देखने पर आरोपियों का पीछा किया और 2 को पकड़ लिया। मृतक युवक गौतमपुरी फेज-2 निवासी गौरव उर्फ लंबू है और मुख्य आरोपी अरमान है।

हत्या

क्या है मामला?

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बुधवार को बताया कि लेनदेन को लेकर गौरव और अरमान में लड़ाई थी। कुछ दिनों पहले दोनों में बहस हुई थी। मंगलवार रात 2ः00 बजे अरमान ने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ गौरव को सुनसान इलाके में पकड़ा और चाकू से ताबड़तोड़ 25 वार किए। हमले के बाद आरोपी मृतक का शव 70 मीटर दूर घसीट ले गए। इस दौरान बदरपुर थाने के पुलिसकर्मी गश्त करते हुए निकले तो आरोपियों को शव के साथ देखा।

बहादुरी

आरोपियों ने पुलिसकर्मी को भी घायल किया

शव के साथ देखने पर पुलिसकर्मियों ने आरोपियों का पीछा किया। वे BIW कॉलोनी से पीछा करते हुए NTPC गेट नंबर 1 के पास पहुंचे और 2 आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों ने हवलदार नवटरलाल को चाकू मारकर घायल कर दिया। वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद पुलिस ने पूरी रात अभियान चलाकर अरमान और उसके बाकी साथियों को भी पकड़ लिया गया और चाकू बरामद कर लिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ट्विटर पोस्ट

वारदात की रात का वीडियो