दिल्ली में साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले में छापा मारने पहुंची ED पर हमला, अधिकारी घायल
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित बिजवासन में गुरुवार को साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले में छापेमारी करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ। टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित पाइपल पेमेंट एग्रीगेटर से जुड़े साइबर ऐप धोखाधड़ी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए पहुंची थी। हमले में ED के एक अधिकारी को मामूली चोटे आई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
हमले के बाद भी जारी है छापेमारी
ED के अधिकारियों ने बताया कि मामले में आरोपी अशोक शर्मा और उनके भाई ने टीम पर हमला किया था, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि धोधाखड़ी का पूरा नेटवर्क चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत देशभर में फिशिंग घोटाले, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी जैसे हजारों घोटाले सामने आ चुके हैं।
कैसे हो रही थी धोखाधड़ी
जांच से जुड़े ED के अधिकारियों ने बताया कि यह धोखाधड़ी काफी बड़े पैमाने पर की जा रही थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय गिरोह भी शामिल होने की संभावना है। अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पाइपल पर वर्चुअल खातों को टॉप-अप करने के लिए धन भेजा गया। इसके साथ ही पता चला है कि पाइपल से प्राप्त धन का उपयोग क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए किया गया। अभी जांच जारी है।