दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 42,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, जानिए कैसी हैं सुरक्षा की तैयारियां
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है।
ऐसे में चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस के 42,000 पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा बलों की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है।
कंपनियां
CAPF की 150 कंपनियों की होगी तैनाती
आयोग ने मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्वित करने के लिए दिल्ली पुलिस के 42,000 जवानों की ड्यूटी लगाई है।
इसी तरह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 150 और 10 विभिन्न राज्यों के सशस्त्र बलों की 70 कंपनियों को भी बुलाया गया है।
कड़ी निगरानी के लिए 43 प्रमुख और 100 से अधिक छोटी सीमा चौकियों पर पुलिस तैनात की गई है। इसी तरह वाहनों की जांच के लिए विशेष निगरानी दल भी तैनात किए हैं।
जानकारी
संवेदनशील बूथों की ड्रोन से की जाएगी निगरानी
आयोग ने दिल्ली से सटे सभी पड़ोसी राज्यों को अपनी-अपनी सीमा पर संयुक्त गश्त करने के आदेश दिए हैं। इसी तरह 3,000 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों की निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए हैं।
बयान
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए- श्रीवास्तव
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) और चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने PTI से कहा, "दिल्ली पुलिस के सभी जवान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।"
उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों और शराब की रिकॉर्ड जब्ती के साथ-साथ नियमित रूप से नकदी भी जब्त की जा रही है। सभी वाहनों की जांच हो रही है।
सफलता
पुलिस ने जब्त की 78 करोड़ रुपये की ड्रग्स
चुनावों की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने 78 करोड़ रुपये कीमत की 196 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है और 1,008 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
पिछले महीने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पड़ोसी राज्यों की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने 150 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियों और साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों से कड़ी सतर्कता बरतने का अनुरोध किया था।
तकनीक
पहली बार AI का इस्तेमाल कर रही पुलिस
दिल्ली पुलिस चुनाव में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसके जरिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान चुनाव के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
चुनाव में 600 से अधिक उड़न दस्ते और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (DCP) रैंक के पुलिस अधिकारियों को राजधानी में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करने का काम सौंपा गया है।
मतदान
दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार दिल्ली में 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 71.73 लाख से अधिक है। इसी तरह, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है।
इन मतदाताओं के लिए राजधानी में कुल 2,697 जगहों पर 13,033 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 210 बूथ मॉडल, 70 बूथ महिला और 70 दिव्यांगों के लिए होंगे। चुनाव की मतगणना 8 फरवरी को होगी।