LOADING...
दिल्ली: भजनपुरा में बदमाशों ने अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक के सिर में गोली मारी, मौत
दिल्ली के भजनपुरा में 5 बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली (तस्वीर: एक्स/@kunalkashyap_st )

दिल्ली: भजनपुरा में बदमाशों ने अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक के सिर में गोली मारी, मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार रात को अलग-अलग वाहनों पर सवार 5 बदमाशों ने बाइक सवार 2 लोगों पर गोलियां बरसाईं। वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक का नाम हरप्रीत गिल (36) बताया जा रहा है, जो अमेजन कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। घायल का नाम गोविंद सिंह (32) है। वह मोमो की दुकान चलाते हैं। रिश्ते में दोनों मामा-भांजे बताए जा रहे हैं।

हत्या

हमलावरों ने नजदीक से मारी सिर पर गोलियां

जानकारी के मुताबिक, हरप्रीत भजनपुरा गली नंबर 1 में रहते थे। मंगलवार रात को वह अपने मामा गोविंद सिंह के साथ बाइक पर आ रहे थे, तभी स्कूटी और बाइक से आए 5 युवकों ने उनको घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गोली हरप्रीत के सिर को पार कर गई और उनकी मौके पर मौत हो गई। गोविंद सिंह को भी सिर में गोली लगी है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए।

जांच

पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ही दोनों को नजदीक के अस्पताल में भेजा, लेकिन हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया गया। गोविंद को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आसपास लगे CCTV फुटेज से आरोपियों का पता लगा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि वह संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।