Page Loader
दिल्ली: अचानक धूल का स्तर बढ़ने से वायु गुणवत्ता हुई खराब, दृश्यता भी घटी
दिल्ली में अचानक बढ़ा धूल प्रदूषण (तस्वीर: ट्विटर/@ashishonground)

दिल्ली: अचानक धूल का स्तर बढ़ने से वायु गुणवत्ता हुई खराब, दृश्यता भी घटी

लेखन गजेंद्र
May 16, 2023
11:54 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को धूल प्रदूषण का स्तर बढ़ गया, जिससे वायु गुणवत्ता पर भी असर पड़ा और यह मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 134 दर्ज किया गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह 6ः00 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चलीं, जिससे हर तरफ धूल ही धूल दिखी। इससे दृश्यता भी प्रभावित हुई।

प्रदूषण

अचानक मौसम बदलने का क्या रहा कारण?

जानकारी के मुताबिक, धूल भरी हवाओं से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता 1,100 मीटर तक कम हो गई। अधिकांश मौसम केंद्रों पर PM10 का स्तर बहुत अधिक रहा। इंडिया गेट, पटपड़गंज और पूसा में सबसे खराब AQI दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली के ऊपर मौजूद धूल राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के कारण बनी। उत्तरी राजस्थान में भी आंधी और हल्की बारिश हुई है। इसका असर 3 से 4 दिन तक दिखेगा।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में कुछ इस तरह दिखा धूल प्रदूषण