
दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में ट्रांसफॉर्मर में धमाके के साथ आग लगी, 8 दमकल पहुंची
क्या है खबर?
दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल, आग ट्रॉमा सेंटर परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी थी, जो धमाके के बाद अचानक धूं-धूं कर जलने लगा। आग ने काफी विकराल रूप ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
हादसा
बड़ा हादसा टला
बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर के जिस 33,000 वोल्ट के ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी, उसके पास ही 33,000 वोल्ट के 2 अन्य ट्रांसफॉर्मर भी लगे थे। अगर आग फैलती तो हालात काफी खतरनाक हो सकते थे। घटनास्थल से 5 मीटर की दूरी पर डॉक्टरों का छात्रावास भी है। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, जिससे गंभीर स्थिति संभल गई। घटना के समय ट्रॉमा सेंटर परिसर में सैकड़ों मरीज और तीमारदार मौजूद थे।
ट्विटर पोस्ट
AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में आग लगी
Delhi: A fire broke out in a transformer at AIIMS Trauma Centre. Several fire brigade vehicles are at the spot to bring the situation under control pic.twitter.com/dLDQWNhQ1t
— IANS (@ians_india) July 3, 2025