Page Loader
विस्तारा की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट में 2 वर्षीय बच्चे की सांस रुकी, AIIMS के डॉक्टरों ने बचाया
बेंगलुरू-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट में AIIMS के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान (तस्वीर: एक्स/@aiims_newdelhi)

विस्तारा की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट में 2 वर्षीय बच्चे की सांस रुकी, AIIMS के डॉक्टरों ने बचाया

लेखन गजेंद्र
Aug 28, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट में रविवार को 2 वर्षीय बच्चे की अचानक सांस रुक गई, जिसके बाद विमान में सवार दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 5 चिकित्सकों ने उसकी जान बचाई। घटनी की पुष्टि करते हुए AIIMS ने एक्स पर तस्वीरें साझा कीं। घटना विस्तारा की फ्लाइट UK-814 में घटी। डॉक्टरों की टीम इंडियन सोसाइटी फॉर वैस्कुलर एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (ISVIR) से लौट रही थी। AIIMS के मुताबिक, बच्ची सियानोसिस से ग्रस्त थी

बचाव

इन डॉक्टरों ने किया बच्चे का इलाज

विस्तारा की फ्लाइट में AIIMS के 5 डॉक्टर SR एनेस्थीसिया नवदीप कौर, SR कॉर्डिएक रेडियोलॉजी डॉ दमनदीप सिंह, डॉ अविचला टैक्सस, पूर्व SR AIIMS रेडियोलॉजी डॉ ऋषभ जैन और SR OBG डॉ ओइशिका उपस्थित थे। उन्होंने देखा कि बच्चे के हाथ-पैर ठंडे हैं और वह सांस नहीं ले रहा। बच्चे को तुरंत CPR दिया गया और सीमित संसाधनों के साथ इलाज शुरू किया। बच्ची को सफलतापूर्वक आईवी कैनुला लगाया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया।

सफलता

45 मिनट की मेहनत के बाद बच्चे को आया होश

AIIMS दिल्ली के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने जटिल समस्या पर 45 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद सफलता पाई और बच्चा होश में आया। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर ले जाया गया। नागपुर पहुंचने पर बच्ची को स्थिर हेमोडायनामिक स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ को सौंप दिया गया। बच्चे का विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि सियानोसिस एक जन्मजात बीमारी है।