
दिल्ली: ब्रेकअप का बदला लेने के लिए लड़की को चाकू मारा, आरोपी युवक गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक ने ब्रेकअप का बदला लेने के लिए 21 वर्षीय लड़की पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। 3-4 बार चाकू लगने के कारण लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक वारदात के बाद अंबाला फरार हो गया था, जहां से उसे पकड़ा गया।
वारदात
लड़की ने युवक से बात करना कर दिया था बंद
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कई सालों से दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिनों पहले लड़की ने ब्रेकअप कर लिया और युवक से बात करना बंद कर दिया था।
इससे गुस्साए आरोपी युवक सुखविंदर सिंह ने बदला लेने के लिए लड़की पर चाकू से हमला किया और फरार हो गया।
बता दें, दिल्ली का एक मामला सुर्खियों में है, जिसमें कार सवार पांच युवकों ने एक युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।