दिल्ली: अमीर बनने के लिए 'नर बलि' के नाम पर 6 वर्षीय मासूम की हत्या
क्या है खबर?
दिल्ली में अमीर बनने की चाहत में दो युवकों द्वारा 'नर बलि' के नाम पर एक 6 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आरोपियों ने वारदात से पहले नशीले पदार्थ 'भांग' का सेवन किया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर वारदात में काम लिया चाकू भी बरामद कर लिया।
कारण
आरोपियों ने सपना देखने के बाद दिया वारदात को अंजाम
दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त (DCP) चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक बालक लोधी कॉलोनी क्षेत्र में सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास स्थिति झुग्गी बस्ती निवासी धर्मेंद्र (6) पुत्र अशोक है। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी बिहार निवासी विजय और अमर हैं। दोनों की उम्र 19 साल है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजय ने सपने में भगवान शंकर द्वारा अमीर बनने के लिए 'नर बलि' देने की बात कही है। इसके बाद ही उन्होंने मासूम की हत्या की।
वारदात
आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
DCP ने बताया कि सपना देखने के बाद आरोपियों ने भांग का सेवन किया और इलाके में हो रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में आ गए। इस दौरान वह कार्यक्रम स्थल के बाहर खेल रहे धर्मेंन्द्र को बहला-फुसलाकर अपने साथ झुग्गी में ले गए।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रसोई में काम आने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया और सिर के पिछले हिस्से पर कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिकायत
परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस
DCP ने बताया कि मृतक पिता अशोक शनिवार रात काे कंस्ट्रक्शन साइट पर भजन गा रहे थे। उस दौरान उनका बेटा लापता हो गया। इसके बाद उन्होंने झुग्गियों में बेटे को तलाशना शुरू किया। उस दौरान एक झुग्गी के फर्श पर खून की छीटे दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि अशोक ने जब झुग्गी में घुसकर देखा तो आरोपी विजय शव को छिपा रहा था। इसके बाद उनकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बयान
एक महीने पहले ही दिल्ली आया था अशोक का परिवार
DCP ने बताया कि अशोक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है। वह एक महीने पहले ही दिल्ली आया था।
अशोक ने कहा कि उनके बेटे ने आरोपियों का क्या बिगाड़ा था, उसकी बलि क्यों दी? वह अपने बेटे का सरकारी स्कूल में दाखिला करना चाहता था, लेकिन अब यह सपना पूरा नहीं होगा।
धर्मेंद्र की मां भगवती ने कहा कि आरोपियों ने दोस्तों के साथ खेल रहे उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी।
जानकारी
आरोपियों ने पहले नहीं किया कोई अपराध
DCP ने बताया कि दोनों आरोपी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। वह नियमित रूप से काम के बाद भांग का सेवन करते थे और उनके खिलाफ पहले किसी तरह का कोई अपराध दर्ज नहीं है। ऐसे में बच्चे की हत्या करना सोचनीय विषय है।
कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
DCP ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादे से अपराध करना) के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने मौके से वारदात में काम लिया चाकू और अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।