दिल्ली: बेसमेंट में चल रहे 10 कोचिंग सेंटर और पुस्तकालय को सील किया गया
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) की सीलिंग कार्रवाई जारी है। बुधवार को निगम की टीम ने भवन नियमों का उल्लंघन करने पर शाहदरा (दक्षिण जोन), करोल बाग और नजफगढ़ जोन में कोचिंग सेंटर सील किया है। यह जानकारी मेयर शैली ओबरॉय ने दी है। उन्होंने बताया कि सीलिंग कार्रवाई से उदाहरण स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
कहां-कहां हुई कार्रवाई?
जानकारी के मुताबिक, करोल बाग जोन में अवैध लाइब्रेरी के रूप में चल रहे 4 बेसमेंट को सील कर किया गया। इसके अलावा शाहदरा दक्षिण जोन में बेसमेंट में चल रहे 4 कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों सील किया गया है। नजफगढ़ जोन में 2 कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों को सील किया गया है। निगम ने सभी सेंटरों के मालिकों और संपत्ति के मालिकों को नोटिस जारी किया है। निगम अन्य सेंटरों की भी तलाश कर रहा है।
दिल्ली में 3 छात्रों की मौत के बाद जागा है निगम प्रशासन
27 जुलाई को राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। तेज बारिश से इमारत पर लगा गेट टूट गया और पानी बेसमेंट में घुस गया। रस्सियों के सहारे 14 छात्रों को निकाल लिया गया था, लेकिन 3 को नहीं बचाया जा सका। मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है। उन्होंने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी वह जेल में हैं।