Page Loader
उत्तराखंड: देहरादून में एक ही बारिश से नदी बनी नई सड़क, पानी में आधे डूबे वाहन
देहरादून में सड़क बन गई नदी (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@SurensinghNBT)

उत्तराखंड: देहरादून में एक ही बारिश से नदी बनी नई सड़क, पानी में आधे डूबे वाहन

लेखन गजेंद्र
Jul 05, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

बारिश के बाद पहाड़ों पर बिगड़ी स्थिति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रिस्पना पुल के पास का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सड़क पानी से लबालब भरी हुई है और कुछ वाहन पानी के बीच में फंसे दिख रहे हैं। इसी दौरान एक बस भी पानी के बीच से निकलती है और वो आधी पानी में डूब जाती है।

समस्या

कुछ समय पहले ही हुआ था सड़क का चौड़ीकरण

पिछले 10 साल तक विवादों में रहने के बाद हाल ही में रिस्पना पुल से बस अड्डे तक का मामला सुलझा था और यहां सड़क चौड़ी की गई थी। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार जलभराव से निजात मिलेगी, लेकिन कुछ घंटे की बारिश से पोल खुल गई। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले कुछ घंटे तक लगातार बारिश का अनुमान जताया है। केदारनाथ के अलावा टिहरी, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश होगी।

ट्विटर पोस्ट

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून की सड़क का हाल