पिछली सीट पर बैठे हुए थे साइरस मिस्त्री, नहीं लगा रखी थी सीट बेल्ट
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के कार एक्सीडेंट के मामले में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरूआती जांच में सामने आया है कि घटना में मारे गए मिस्त्री और उनका एक सह-यात्री पीछे की सीट पर बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। आगे की सीटों पर बैठे दोनों लोग घटना में घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
कल मुंबई के पास हुए कार एक्सीडेंट में हुई थी मिस्त्री की मौत
साइरस मिस्त्री की कल रविवार को मुंबई के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वह मर्सिडीज कार से गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे, तभी महाराष्ट्र के पालघर में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के समय कार में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार में चल रही थी कार, गलत साइड से ओवरटेक की कोशिश की
पुलिस के अनुसार, घटना के समय कार में मिस्त्री के साथ अनहिता पंडोले, उनके पति डेरियस पंडोले और जहांगीर पंडोले थे। अनहिता गाड़ी चला रही थीं और उनके पति डेरियस उनके साथ आगे बैठे हुए थे, जबकि मिस्त्री और जहांगीर पीछे बैठे हुए थे और उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिस्त्री की मर्सिडीज बेंज कार तेज रफ्तार में चल रही थी और उसने गलत साइड से एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की।
कार ने मात्र 9 मिनट में तय की 20 किलोमीटर की दूरी
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि कार इतनी रफ्तार में थी कि उसने 20 किलोमीटर की दूरी मात्र 9 मिनट में तय कर ली। कार दुर्घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर स्थित एक चेकपॉइंट के CCTV में 2:21 बजे कैद हुई थी। दुर्घटना लगभग 2:30 बजे हुई, यानि कार ने 20 किलोमीटर मात्र 9 मिनट में तय कर लिया। डॉक्टर के अनुसार, मिस्त्री की पहले ही मौत हो चुकी थी, वहीं जहांगीर की मौत अस्पताल में हुई।
दुर्घटना के समय नहीं खुले पीछे की सीटों के एयरबैग
मर्सिडीज बेंज कार में सात एयरबैग भी होते हैं, लेकिन पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय केवल आगे की दो सीटों के एयरबैग ही खुले और पीछे की सीटों के एयरबैग नहीं खुले। घटना में मिस्त्री के सिर में चोट आई।
प्रधानमंत्री मोदी समेत कई शीर्ष हस्तियों ने जताया मिस्त्री की मौत पर दुख
मिस्त्री की मौत पर राजनीति से लेकर कारोबारी जगत तक के बड़े नामों ने दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक होनहार कारोबारी थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मिस्त्री की मौत पर दुख व्यक्त किया। इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद्र महिंद्रा समेत कई कारोबारियों ने भी दुख जताया।
कौन थे साइरस मिस्त्री?
साइरस मिस्त्री शापूरजी पलोनजी समूह के संस्थापक और चेयरमैन पलोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे थे। उनका परिवार आयरलैंड के सबसे अमीर भारतीय परिवारों में से एक है। मिस्त्री ने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी और 1991 में शापूरजी पलोनजी समूह के लिए काम करना शुरू किया। 1994 में वह समूह के निदेशक बने। 2006 में वह टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए और 2012 से 2016 तक इसके चेयरमैन रहे।